आपको जानना चाहिए कि अमेरिका के जनता नस्लभेदी हिंसा और पुलिसिया राज के खिलाफ़ क्यों इस समय सड़कों पर है ?

आपको जानना चाहिए कि अमेरिका के जनता नस्लभेदी हिंसा और पुलिसिया राज के खिलाफ़ क्यों इस समय सड़कों पर है ?

दरअसल पिछले दिनों एक अश्वेत व्यक्ति "जॉर्ज फ़्लॉयड" की अमेरिकी पुलिस अधिकारी द्वारा बर्बरता पूर्ण हत्या कर दिया जाता है जिसके बाद पूरा अमेरिका उबल पड़ा है।

देखते ही देखते ये विरोध प्रदर्शन पूरे अमेरिका में फैल जाता है, जिसके बाद पुलिस और आम लोगों के बीच झरप होती है कई पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया जाता है दर्जनों लोगों की गिरफ्तारीयां होती है।

ये प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रूकते ये वहां के राष्ट्रपति कार्यालय "व्हाइट हॉउस" में घुस जाते है जहां से राष्ट्रपति ट्रंप को भागकर बंकर में शरण लेना पड़ता है।

इसके बाद अमरीकी पुलिस मीडिया और आम लोगों के सामने घुटनों के बल बैठकर बीते दिन में अपने विभाग के लोगों द्वारा की गई नस्लभेदी हत्या पर वहां के प्रदशर्नकारी से माफ़ी मांगता है।

उम्मीद कीजिए भारत में आज इस तरह की घटना होती तो क्या होता, पुलिस द्वारा मांफी मांगना तो दूर अभी तक कई और प्रदर्शनकारी की हत्या हो चुकी होती और न जाने आंदोलन को बदनाम करने के लिए सत्ता और मीडिया द्वारा इन्हें देशद्रोही, नक्सली, आतंकवादी तक घोषित कर दिया जाता।

Comments